कोर्ट के अग्रिम आदेश के बाद ही प्रयागराज जाएगा अशरफ
वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी को लेकर कोर्ट में होनी है सुनवाई
बरेली। माफिया अशरफ को बरेली से प्रयागराज ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस टीम बरेली में डेरा डाले हुई थी। पुलिस टीम कोर्ट से बी वारंट लेकर बरेली आई थी। लेकिन कोर्ट में पेश करने की तारीख तय ना होने की वजह से अशरफ की प्रयागराज की रवानगी टल गई है। अब उसे एक दो दिन बाद ही प्रयागराज ले जाया जाएगा। इस मामले में जेल से लेकर पुलिस अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। वहीं अशरफ की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई को लेकर कोर्ट में अभी सुनवाई होना बाकी है।
प्रयागराज के पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद का छोटा भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है। शनिवार को उसे प्रयागराज जाना था। सीजेएम कोर्ट में उसकी पेशी थी। इसको लेकर प्रयागराज पुलिस पूरी तैयारी में थी। कोर्ट का वारंट भी पुलिस के पास था, लेकिन अशरफ की जेल से रवानगी नहीं हो पाई। कोर्ट से पेशी की तारीख तय ना होने की वजह से पूरा मामला बदल गया है। कोर्ट में अग्रिम सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग को लेकर है। इसमें तारीख तय होने पर अशरफ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हो सकती है। बी वारंट में तारीख तय होने पर उसे बरेली से प्रयागराज भी ले जाया जा सकता है। इस पूरे मामले में सोमवार तक स्थिति साफ हो जाएगी।
पत्नी और बहन ने जताई हत्या की आशंका
उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज में वकीलों की हड़ताल से लेकर तमाम चर्चा है। इसमें बरेली जेल प्रशासन ने कहा कि अशरफ प्रयागराज जाएगा या नहीं। इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कह सकते हैं। अशरफ की प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में पेशी थी। इसको लेकर प्रयागराज से पुलिस और बज्र वाहन आया हुआ था। इसके पीछे अशरफ की बहन आयशा नूरी और पत्नी फातिमा भी थी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। अशरफ को इस मामले में फंसाया जा रहा है। पत्नी फातिमा और बहन आयशा नूरी उनके एडवोकेट विजय कुमार ने कहा कि एक अधिकारी ने एक सप्ताह में अशरफ को हत्या की धमकी दी थी। इस वजह से वह साथ में है। अशरफ की हत्या की आशंका है। उमेश पाल अपहरण केस में अशरफ बरी भी हो चुका है।