डराने लगी है कोरोना की रफ्तार : देश में पिछले 24 घंटे में 1,805 से ज्यादा नए मरीज, 4 की मौत

नई दिल्ली । कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1,805 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 932 मरीज इस वायरस से उबरने में सफल हुए हैं। अबतक कोरोना वायरस से 4,41,64,815 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,300 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,743 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

कोरोना की जांच में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 56,551 लोगों की जांच की गई है। वहीं अबतक कुल 92.10 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

Follow us

7,200FansLike
10,100SubscribersSubscribe

Get the daily news update & become a part of our community.

Latest stories

You might also like...