जल्द संन्यास का ऐलान कर सकता है ये खिलाड़ी, विराट का था खासमखास

टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर अब लगभग खत्म हो गया है, उसके लिये टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन हो गया है, कभी इस खिलाड़ी के मैच पलटने की क्षमता की वजह से विराट कोहली को सबसे ज्यादा घमंड था, लेकिन अब ये खिलाड़ी हाशिये पर पड़ा है, संन्यास लेने की नौबत आ गई है।

करियर लगभग खत्म
भारतीय टीम के 37 वर्षीय ऑलराउंडर केदार जाधव का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है, केदार जाधव के लिये टीम इंडिया में वापसी करना नामुमकिन हो गया है, इस खिलाड़ी के पास अब सिर्फ संन्यास का ही विकल्प बचा है, 37 वर्षीय केदार जाधव ने टीम इंडिया के लिये अपना डेब्यू 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ किया, अंतिम एकदिवसीय मैच 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, उसके बाद से वो टीम इंडिया में वापसी के लिये तरस गये हैं।

भारत को जिताया था हारा हुआ मैच
15 जनवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 350 रन बनाये थे, इस मैच में अंग्रेज टीम के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने टीम इंडिया ने 63 पर ही 4 विकेट गंवा दिये थे, लेकिन विराट कोहली और केदार जाधव ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी, इस मैच में इन खिलाड़ियों का शतक यादगार रहा, इंग्लैंड के लिये लक्ष्य का पीछा करनो उतरी टीम इंडिया के लिये केएल राहुल और शिखर धवन ओपनिंग करने आये, शिखर सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने, तो राहुल भी 8 रन बनाकर वापस लौट गये। युवराज सिंह 15 तो धोनी 6 रन बनाकर आउट हो गये, टीम इंडिया ने 63 पर ही 4 विकेट गंवा दिये थे, यहां से कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला, उन्होने केदार जाधव के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की, विराट ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाये, उनकी इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, जबकि केदार जाधव ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाये, केदार ने 4 छक्के और 12 चौके लगाये, अंत में हार्दिक पंड्या 40 रन बनाकर नाबाद रहे, इस तरह टीम 3 विकेट से मैच जीत गई, विराट कोहली और केदार जाधव ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन लिया था, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मैच को यादगार बना दिया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
केदार जाधव को टीम इंडिया में काफी मौके दिये गये, लेकिन उन्होने मौकों को बर्बाद कर दिया, केदार का काम लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देना था, लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे, उन्होने कुल 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच तथा 73 वनडे खेले, जिसमें टी-20 में 20 के औसत से 122 रन, तथा वनडे में 42 के औसत से 1389 रन बनाये, केदार जाधव को कभी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला, केदार को 2020 में टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद वो वापसी नहीं कर पाये, अब उनके पास संन्यास का ही विकल्प बचा है।

Follow us

7,200FansLike
10,100SubscribersSubscribe

Get the daily news update & become a part of our community.

Latest stories

You might also like...