नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ पोस्टर्स के जवाब में अब भाजपा की तरफ से भी पोस्टर लगाये गये हैं। इन पोस्टर पर लिखा है, ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’। पोस्टर पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम छपा हुआ है। वहीं पोस्टर के ऊपरी हिस्से में बेईमान, रिश्वतखोर, तानाशाह लिखा हुआ है।
वहीं पोस्टर जारी होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा “दिल्ली में मेरे ख़िलाफ़ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार ना किया जाये।”
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पूरी दिल्ली में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद मंगलवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह माना था कि आम आदमी पार्टी ने ही यह पोस्टर लगवाए थे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 130 से अधिक एफआईआर दर्ज की थी और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था।