मोदी सरकार 2 : बेटे नरेन्द्र मोदी ने ली शपथ तो माँ ने इस अंदाज़ में जताई ख़ुशी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्री परिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। लगभग दो घंटे चले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 25 केन्द्रीय मंत्री, नौ राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) और 24 ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसमें 46 मंत्रियों ने हिन्दी में तो 12 मंत्रियों ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया। कुछ शपथ लेने वाले मंत्रियों में 19 नये चेहरे रहे, जिसमें छह नये चेहरे कैबिनेट मंत्री बने।
इस बीच बताते चले PM मोदी के शपथ ग्रहण का समारोह का कार्यक्रम गुजरात के गांधीनगर में मौजूद उनकी मां हीराबेन ने भी लाइव प्रसारण टीवी पर देखा। बेटे के शपथ पूरा करते ही बुजुर्ग मां खुद को ताली बताने से नहीं रोक सकीं। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे थे।
Ahmedabad: Heeraben Modi, mother of PM Narendra Modi watching the swearing in ceremony pic.twitter.com/KLwXtMLuRN
— ANI (@ANI) May 30, 2019
Prime Minister Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar and seeks her blessings. #Gujarat pic.twitter.com/qWEwnJo1Y9
— ANI (@ANI) May 26, 2019
सामाचार एजेंसी की ओर से जारी ट्वीट में जानकारी दी गई कि PM मोदी की मां ने अहमदाबाद स्थित अपने घर पर नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह देखा। वह गांधीनगर के समीप रायसान गांव में वृंदावन बंगला में अपने छोटे बेटे और प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज के साथ रहती हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले ही 26 मई को गुजरात जाकर अपनी मां से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद लिया था। इससे पहले वह चुनाव के लिए नामांकन से पहले और अपने जन्मदिन पर भी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचे थे। मोदी के पहले कार्यकाल में उनकी मां कुछ दिनों के लिए प्रधानमंत्री आवास भी गई थीं।