Miss World 2018: आज दुनिया को मिलेगी नई विश्व सुंदरी, जिनपर टिकी है पूरे देश की नजर
आज यानि 8 दिसंबर दुनिया को एक नयी विश्व सुंदरी मिलने वाली है. आप को बता दे चीन के सान्या शहर में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 68वें सीजन का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 32 देशों की सुंदरियां भाग लेने आई हुई हैं। पिछले साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2018 को अपना ताज पहनाएंगी। बस अब लोगो को इस बात का इंतजार है कि इस बार कौन यह किताब अपने नाम करेगा. भारतीय समय की बात करें तो मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता शाम 4.30 बजे शुरु होगी. भारत की अनुकृति वास इस प्रतियोगिता में टॉप 30 में पहुंच चुकी हैं. भारत के अलावा नेपाल, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, चिली, फ्रांस, बांग्लादेश, जापान, मलेशिया, मॉरिशस, मेक्सिको जैसे कई शहरों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. पिछले साल भारत की मानुषी छिल्लर ने इस ख़िताब को अपने नाम किया था. इस बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता को मनुश्री ही ताज पहनाएंगी.
एक चैनल चैनल पर इस प्रतियोगिता का प्रसारण किया जाएगा. साथ ही मिस वर्ल्ड 2018 के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर भी आप इस प्रतियोगिता को देख सकते हैं.
आपको बता दें कि जून में तमिलनाडु की अनुकृति वास ने मिस इंडिया का ख़िताब जीता था. हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी दूसरे स्थान पर रही थी और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. अब पूरा देश अनुकृति से उम्मीद लगाए बैठा है कि वह मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगी.
मानुषी ने खत्म किया था सूखा
साल 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर 17 साल का सूखा खत्म किया था। इससे पहले 2000 में बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।