
जब से तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है तब से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मी टू अभियान ने जोर पकड लिया है. हर दिन बॉलीवुड के बड़े बड़े नाम बाहर आ रहे है. इस अभियान के तहत बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर चुकी या कर रही महिलाये अपने साथ हुए यौन शोषण की बातें खुलकर बता रहीं हैं.
लेकिन अब जिस अभिनेत्री ने अपने सीनियर एक्टर पर आरोप लगाया है वो चौकाने वाला है. दरअसल पुनम पांडे ने आरोप लगाया है कि एक लवमेकिंग सीन के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ हुई है.
पूनम ने कहा कि एक बेड सीन फिल्माते हुए एक सीनियर एक्टर ऐसे बिहेव कर रहा था जैसे कोई असल में ये करना हो. आगे उन्होंने कहा कि मे किसी का नाम नही बता सकती लेकिन वो मुझसे काफी सीनियर है और उनकी बेटी की उम्र मेरे बराबर है.
आपको बता दे की पूनम पाण्डे की फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा जल्द रिलीज होने वाली है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर ने कई बेड सीन्स दिए हैं.