कंगारू क्रिकेटर ने पकड़ा कमाल का कैच, जॉन्टी भी इस फुर्ती के आगे फेल, देखिए Video
नई दिल्ली। खेल आज के दौर में किसको पसंद नहीं, और जब कोई चुनिंदा जब कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है तो हर कोई उसकी इस प्रतिभा का कायल दिखता है, वहीं कभी-कभी कुछ खिलाड़ी मैदान पर ऐसा उम्दा प्रदर्शन करते हैं कि आंखों पर यकीन नहीं होता है। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में। दरअसल इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था वहीं इस मुकाबले में मार्नस लबुशेन ने हफीज का शॉर्ट लेग पर ऐसा जबरदस्त कैच पकड़ा जो लोगों की जुबान पर छाया हुआ है।
https://twitter.com/ethan_meldrum/status/1052085137758777344
हुआ कुछ यूंः इस मुकाबले के तीसरे ओवर में स्टार्क की गेंद को हफीज ने लेग साइड पर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद शॉर्ट लेग पर तैनात लबुशेन के शरीर पर जा लगी। एक समय ऐसा लगा कि ये कैच छूट गया है लेकिन लबुशेन ने जैसे-तैसे कैच लपक लिया। कैच लपकते वक्त गेंद लबुशेन की ग्रोइन में भी लगी लेकिन इसके बावजूद वो कैच लपकने में कामयाब रहे। लबुशेन का ये कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।आपको बता दें ये सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट है। इससे पहले दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम जीता हुआ मैच ड्रॉ करा बैठी थी।