माही-कोहली ने उठाई बंदूकें और बरसा दिये बुलेट्स, देखें हैरान करने वाला Video
वर्ल्ड कप का आगाज़ हो चूका है. इस बीच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरो पर है. हाल ही में टीम इंडिया को तरोताजा और कूल रखने के लिए खास उपाय किया गया था. 15 सदस्यीय भारतीय टीम को ‘पेंटबॉल’ खेलने के लिए जंगल भेजा गया.
इस बीच बता दे इससे जुड़ी टीम इंडिया की तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई थीं. अब BCCI ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी के हाथ में बंदूकें हैं और वे जंगलों के बीच से गुजरते दिख रहे हैं. इस विडियों को देखकर सभी लोग काफी हैरान भी है. खिलाड़ी अपने चेहरे को खिलाड़ी से ढके हुए हैं और सभी खिलाडियों की एक जैसी ड्रेस में हैं. इंडियन टीम के खिलाड़ी दनादन फायर कर रहे हैं. चौंकिए मत… दरअसल ये वीडियो उसी पेंटबॉल गेम का है, जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं.
That time when #TeamIndia went for a round of Paintball 🔫🔫😎👌#CWC19 pic.twitter.com/oHuKzlsLPb
— BCCI (@BCCI) June 3, 2019
Fun and play in the woods today with #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/YbRSsBX8FP
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 31, 2019
इस वायरल वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो कि खिलाड़ी गोलियां चला रहे हैं. गोलियां चलने की आवाज भी सुनी जा सकती है. इस वीडियों में टीम इंडिया के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल बताते हैं कि सभी खिलाड़ी ‘टीम एक्टिविटी- पेंटबॉल’ के लिए जंगल में हैं.