शाहरुख ने इसलिए कर ली थी बेहद कम उम्र में शादी, वजह बेहद हैरान करने वाली
बॉलीवुड में आज किंग खान कहे जाने वाले शाह रुख खान ने बॉलीवुड में शुरूआत करने से पहले ही अपने पहले प्यार- गौरी से शादी कर ली थी। उस वक्त वो सिर्फ 25 साल के थे और गौरी सिर्फ 20 साल की। किसी भी एक्टर के लिए ऐसा करना उसके करियर के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, लेकिन शाह रुख को इस बात का कोई मलाल नहीं है।
लव और लक का जल्दी आना
अभी पिछले ही दिनों इंस्टाग्राम के एक फीचर के तहत शाह रुख खान के एक फैन ने उनसे यही सवाल किया था कि उन्होंने इतनी जल्दी शादी क्यों कर ली थी। इस सवाल के जवाब ने शाह रुख ने जो जवाब दिया, उसपर ही उनके हजारों फैन कुर्बान हो गए। शाह रुख ने कहा – “भाई लव और लक कभी भी आ जाते हैं और मेरे मामले में यह दोनों गौरी के साथ जल्दी ही आ गए।”
शाह रुख की लव स्टोरी
अपनी असली जिंदगी में काफी शर्मीले किस्म के शाह रुख सबसे पहले गौरी से एक पार्टी में तब मिले थे जब वो सिर्फ 18 साल के थे। गौरी ही ऐसी पहली लड़की थीं, जिनके साथ शाह रुख ने डांस किया था। इसके बाद दोनों ने पलट कर नहीं देखा।
आखिरकार बंध गई गांठ
दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि 25 अक्टूबर, 1991 के दिन अपने परिवार और दोस्तों के बीच शाह रुख और गौरी ने जन्म- जन्म के लिए गठबंधन कर लिया। हालांकि तब तक शाह रुख ने बॉलीवुड में शुरूआत तक नहीं की थी और शाह रुख खान और गौरी खान ने अपना हनीमून फिल्म “दिल आशना है” के सेट पर ही मनाया।
शाह रुख और गौरी का परिवार
आज बॉलीवुड की दुनिया के टॉप रेटेड और सबसे ज्यादा चाहे जाने वाले इस कपल के परिवार में तीन किड्स भी शामिल हैं, जिनमें सबसे बड़ा बेटा आर्यन खान, बेटी सुहाना खान और सबसे छोटा भाई अबराम शामिल हैं।
करियर के 26 साल
अपने करियर के 26 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने गौरी खान के एक ट्वीट के जवाब में लिखा है कि आप सबके बिना यह यात्रा अधूरी है।