Jokes: एक आदमी की बीवी गुज़र गयी, बेचारा खूब रो रहा था, एक बंदे ने पूछा ऐसा सवाल
पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ?
पति- चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है इधर आओ
तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ
पापा- मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी- जाओ जाओ..ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा- अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं
वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा
या पापा को..
जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा
मम्मी- ठीक है
जैसे ही पत्थर मारा..
बेटा- कौन है बे कमीने!
बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ
आदमी शराब पी कर गाड़ी चला रहा था
अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
आदमी- माफ़ कर दो दरोगा जी
पुलिस- साले दारू पी के गाड़ी चलाता है
मुँह खोल
आदमी- अरे नहीं साहब
पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे
पिंकी- डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी
बीमारी लग गयी है
डॉक्टर- कौन सी?
पिंकी- जब मैं किसी से बात करती हूं
तो वो मुझे दिखाई नहीं देता
डॉक्टर- ओह्ह ऐसा कब-कब होता है?
पिंकी- जब किसी से फोन पे बात करती हूँ तब
(डॉक्टर अब तक बेहोश है)
पत्नी- आज के बाद मैं तुमसे कभी
बात नहीं करुँगी
पति- वेरी गुड
पत्नी- तुम जानना नहीं चाहोगे कि
मैं बात क्यों नहीं करना चाहती
पति- नहीं जानेमन..
मैं तुम्हारे हर फैसले की इज्जत करता हूँ
माँ- बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे?
बेटा- मैं दादी को फुटबॉल दूंगा
माँ- अरे बेटा, दादी इस उम्र में
फुटबॉल का क्या करेंगी?
बेटा- उन्होंने भी तो मेरे
बर्थडे पर मुझे भगवत गीता दी थी