Video: जब इस एक्टर ने फैंस के साथ सरेआम कर डाला ये कांड ! जानिए क्या है सच
फ़िल्मी जगत के जाने मने एक्टर जॉन अब्राहम का सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है इस विडियो में वो अपने फैंस के साथ उनके बुरे बर्ताव पर गुस्सा निकाल रहे है.इस विडियो में दिखाया जा रहा है जिसमें जॉन अब्राहम अपने फैंस को धक्का और बेवजह उन्हें मारते हुए नजर आ रहे है. जॉन अब्राहम के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस उनके पास इक्टठ्ठा हो गए. लेकिन जॉन अब्राहम कभी अपने फैंस को धक्का मार रहे हैं तो कभी उनकी बेवजह पिटाई कर रहे है.
ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई फैंस के साथ जॉन अब्राहम यही हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस के साथ जॉन अब्राहम की इस हरकत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में, अलग अलग जगह पर मौजूद फैंस जॉन अब्राहम के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे है. जिसके बाद अभिनेता ने उन्हें दूर धक्का दिया जो काफी चौंकाने वाला था.
https://twitter.com/WeirdlyProbable/status/1049233916417077248?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं आखिरी में, अभिनेता बिना किसी वजह के अपने सामने खड़े आदमी को मारते है. यह वीडियो एक शॉकर के रूप में जॉन अब्राहम के फैंस को काफी परेशान कर रहा है. जिसके बाद ट्विटर पर एक फैन ने लिखा- यह बहुत चौंकाने वाला है. जब हम उससे मिले तो वह मेरे और मेरे दोस्तों के साथ अच्छे थे. ”
https://twitter.com/Ciiimonex/status/1049253722650361856?ref_src=twsrc%5Etfw
@TheJohnAbraham How do you justify this behavior of yours? Showing disinterest and attacking/hurting people is not at all what people expect from you. Disappointed and disgusted.
— mug (@backspacedtruth) October 8, 2018