विराट का “विराट”कारनामा, 50 साल में हुआ ये पहली बार..
टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने चौथे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अब विराट कोहली की अगुवाई वाली मेहमान भारतीय टीम जीत की ओर कदम बढ़ा चुकी है। भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और कारनामा कर दिखाया है। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोहली ये कारनामा किया है।
जिसे देख हर क्रिकेटर तरसेगा। एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन विराट ने 34 रनों की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में अपने करियर के हजार रन पूरे किए। कोहली ऑस्ट्रेलिया में हजार रन पूरे करने वाले 28वें विदेशी बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं, कोहली सबसे कम पारियों में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हजार रन पूरे करने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
कमाल की बात यह है कि विराट ने 59.05 की औसत से हजार रन पूरे किए। इस औसत से पिछले 50 साल में किसी विदेशी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में हजार रन पूरे नहीं किए थे। वैसे, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो कंगारुओं की धरती पर बेहतर औसत के साथ हजार रन पूरे करने वाले कोहली महज चौथे विदेशी बल्लेबाज हैं। विराट एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 5 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। 18 पारियों में हजार रन पूरे कर उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर सचिन तेंदुलकर (1809), वीवीएस लक्ष्मण (1236), राहुल द्रविड़ (1143), वीरेंद्र सहवाग (1031 रन- 948 रन भारत के लिए + 83 रन आईसीसी World XI) के बाद हजार रन पूरे करने वाले कोहली (1029) पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं।
एशियाई बल्लेबाज: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे कम पारियों में 1000 रन
पारी 18- विराट कोहली
पारी 19- वीवीएस लक्ष्मण
पारी 22- सचिन तेंदुलकर
पारी 22- वीरेंद्र सहवाग
पारी 25- राहुल द्रविड़
पारी 26- जहीर अब्बास
पारी 28 – जावेद मियांदाद