IND vs AUS: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 मैच
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 21 नवंबर यानी बुधवार से हो रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे और टी-20 कप्तान एरॉन फिंच ने टी-20 ट्रॉफी का अनावरण कर दिया है।
इसके अलावा पहले मैच के लिए टीम टीम ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का एलान भी कर दिया है। इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी-20 मैच के बाद चार टेस्ट और फिर तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेलनी है। तो आपको बताते हैं कि आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 का मजा कहां ले सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 पर शुरू होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी-20 मैच का लाइव प्रसारण कहा देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच आप सोनी पिक्चर नेटवर्क ( सोनी सिक्स, सोनी टेन) के साथ एसपीएनआई पर देख सकते हैं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी-20 मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।