तेलंगाना (टीआरएस) के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राव के साथ एक मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने भी शपथ ली है।केसीआर का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। केसीआर के नाम से लोगों में लोकप्रिय चंद्रशेखर राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ।टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में एक बैठक में केसीआर को अपना नेता चुना था।टीआरएस प्रमुख ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि चूंकि निर्वाचन आयोग को एक राजपत्रित अधिसूचना जारी करनी है, इसलिए पूरे मंत्रिमंडल के गठन में कुछ दिन लग सकते हैं।
उन्होंने बुधवार को कहा था कि वह अपने एक सहयोगी के साथ गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे।केसीआर ने नई सरकार के गठन व शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। टीआरएस प्रमुख ने कहा कि वह अपने मंत्रिमंडल में सभी वर्गो को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करेंगे।राज्य में संवैधानिक व्यवस्था के तहत मंत्रिमंडल में अधिकतम 18 सदस्य हो सकते हैं।
Hyderabad: K Chandrasekhar Rao takes oath as the Chief Minister of Telangana pic.twitter.com/BseNTRQqMF
— ANI (@ANI) December 13, 2018
टीआरएस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और टीआरएस विधायक दल की बैठक में केसीआर को सर्वसम्मति से दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव उन्हें सौंपा।इससे पहले तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार व निर्वाचन अयोग के मुख्य सचिव एस.के.रुडोला ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपी थी।तेलंगाना में सात दिसंबर को हुए चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को 88 सीटें हासिल हुई हैं।