रोटी बनाने से पहले और बाद में कर लें ये 2 काम, हो जाएंगे शर्तिया मालामाल
भारत में हर जाति व धर्म के लोग रहते है। वही, यहां के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों का रहन-सहन अथवा खान-पान भी अलग होता है। ऐसे में हर घर में व्यंजन बनाने का तरीका तथा उसका स्वाद अलग होता है। इन सभी धर्मों में खाना भले ही अलग तरीके से बनता हो लेकिन एक चीज ऐसी हैं जो हर घर में एक जैसी बनाई व खाई जाती है। जी हां, हम बात कर रहे है रोटी की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर घर में बनने वाली इस रोटी का संबंध आपके घर की बरकत से भी होता हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे विशेष काम के बारे में जिससे रोटी बनाने से पहले और बाद में आपको करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन कामों के जरिए आप अपने घर की बरकत हमेशा बनाए रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे काम…
ऐसे में यदि आप खासतौर पर सबसे पहले गाय की एक रोटी बना के अलग रख देंगे और बाद में उसे ये रोटी देंगे तो आपको बहुत पुण्य लगेगा। ऐसा करने से परिवार का भाग्य चमकता हैं और घर में धन और अन्न की बरकत हमेशा बनी रहती हैं। वही, अगर आप गाय को रोटी देकर और अधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन इस रोटी में घी चुपड़ दे और साथ में गुड़ भी रख दे। फिर देखिए आपको कितना फायदा होता हैं।
साथ ही यह आपके परिवार को बुरी नज़र से बचा रहता हैं। जी हां, यदि घर के किसी सदस्य का बुरा वक़्त चल रहा हैं तो वो शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाए। इससे आपका बुरा वक़्त समाप्त हो जाएगा।