नहीं देखी होगी आपने देश की सबसे छोटी ट्रेन, सिर्फ 10-12 यात्री ही करते है सफ़र….
भारतीय रेल का विशाल नेटवर्क हर दिन करोड़ों यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाता है। आमतौर पर आप दर्जन-दो दर्जन बोगियों वाली लंबी रेलगाड़ियों को देखते होंगे। आइए आज आपको देश की सबसे छोटी ट्रेन के बारे में बताते हैं…
आपको जानकर हैरानी होगी कि देश की सबसे छोटी ट्रेन में केवल तीन ही बोगिया हैं। कई बार ऐसा लगता है कि पटरी पर केवल इंजन दौड़ रहा है।
9 किलोमीटर का है रूट
देश की सबसे छोटी ट्रेन का रूट भी बेहद छोटा है। यह ट्रेन केवल 9 किलोमीटर का सफर तय करती है।
इस ट्रेन की रफ्तार भी बेहद कम है। 9 किलोमीटर का सफर 40 मिनट में पूरा होता है। बीच में यह एक स्टेशन पर रुकती है।
यात्रियों की कमी
इस ट्रेन में 300 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, लेकिन इसमें अक्सर 10-12 यात्री ही सफर करते दिखते हैं।
इस ट्रेन को महज एक सप्ताह पहले ही पटरी पर उतारा गया है, लेकिन यात्रियों की कमी को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि इसका परिचालन बंद किया जा सकता है।