सोनाक्षी भी बन गयी दुल्हन, देखकर फैंस का हुआ ये हाल…
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी एक ही फिल्म से अपना नाम कर लिया जी हां सोनाक्षी सिन्हा लगातार अपनी फिल्मो से सुर्खियां पाती आई है हाल ही में सोनाक्षी ने फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में काम किया था भले ही फिल्म फ्ल़ॉप रही लेकिन फिल्म से सोनाक्षी ने काफी चर्चा पाई थी।
हाल ही में सोनाक्षी ने अपना एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया है ये फोटोशूट सोनाक्षी ने हैलो मैग्जीन के लिए करवाया है जिसमें सोनाक्षी पूरी तरह से दुल्हन बनी नजर आ रही है।सोनाक्षी का ये लुक तो पॉपुलर हो ही गया साथ ही सोनाक्षी के दुल्हन बनने की चर्चा भी इस लुक से होने लगी है।
सोनाक्षी ने इस फोटोशूट में पिंक कलर का लहंगा पहना है जिसमें वो बेहद खुबसूरत लग रही है वाकई में सोनाक्षी का ये लुक बहुत कातिलाना है जिसमें सोनाक्षी गजब ठाह रही है।
वही सोनाक्षी ने एक पिक्चर में महरून लंहगे में नजर आ रही हैं। संमुद्र के बीच यॉट पर सोनाक्षी का ये फोटोशूट चर्चा में है। सिंपल और एलिगेंट लुक के साथ सोनाक्षी ने लाइट ज्वैलरी को कैरी किया है। जो कि उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
हाल ही में सोनाक्षी ने ऋतिक रोशन को अपना क्रश बताते हुए उनसे शादी करने की भी बात कही थी।खैर सोनाक्षी जल्दी ही फिल्म दबंग की तीसरी सीरीज में नजर आएगी।फिल्म की तैयारियां अगले साल की शुरुआत में शुरु कर दी जाएगी फिलहाल तो सोनाक्षी अपने लुक के लिए चर्चा में आ रही है।फिल्म अगले साल ही रिलीज की जाएगी इस बार फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट करने वाले है।