VIDEO : दादी माँ के सामने पोती करने लगी Rap पर डांस, फिर जो हुआ..
हर रोज़ कोई न कोई विडियो इंटरनेट पर वायरल होता है मगर सोशल मीडिया पर इस वीडियो ne लोगो को हैरानी में डाल दिया है. जिसे देखकर आप भी लोट-पोट हो जायेंगे जब पोती ने दादी के साथ बिंदास अंदाज में रैप गाने पर डांस किया. जिसको देखकर आपको भी अच्छा लगेगा. ट्विटर पर यूजर मरियम अली ने वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दादी रैप गाने को सुन रही हैं और पोती डांस कर रही है.
जिसके बाद पोती दादी को डांस करने का बोलती है और फिर दादी भी डांस करने लगती हैं. पोती को डर था कहीं दादी पिटाई न करें. लेकिन दादी ने पोती के साथ शानदार डांस किया. सोशल मीडिया पर उनके डांस की काफी तारीफ हो रही है. देखा जाता है कि भारत में मां या फिर दादी बच्चों को ऐसा करने पर मार देती हैं. लेकिन यहां दादी ने पोती के साथ शानदार डांस किया.
I thought she was going to slap me but instead…. pic.twitter.com/NdfaCBuHJl
— Mear (@issamariumali) September 29, 2018
कुछ महीनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जहां दो लड़कियां दरवाजा बंद करके डांस कर रही थी, जैसे ही उनकी मां देखती हैं तो चप्पलों से पीटना शुरू कर देती है. सोशल मीडिया पर वो वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. लेकिन यहां, दादी पोती के साथ बिंदास डांस करती दिख रही है.