जोक्स: विधवा पेंशन का फॉर्म भरने गई महिला तो अधिकारी पूूछा- पति को मरे कितना समय हुआ ?
हमारे जीवन मे हमे इतना ज्यादा स्ट्रेस होता है कि हम हंसना जैसे भूल ही जाते है. काम की टेंशन, स्कूल की टेंशन, घर की टेंशन आदि टेंशनो से हम दिनभर परेशान रहते है और केवल उसी का सोचते रहते है. हमारा जीवन केवल और केवल जिंदगी को भागदौड़ तक ही सीमित रह जाती है. आज हम आपको कुछ चुटकुले सुनाने जा रहे है जिसे सुनकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
चिंटू अपने डैडी के साथ घूमकर लौटा औऱ अपनी मम्मी से बोला: मम्मी मम्मी, पापा को लड़कियों की तरफ देखना अच्छा नहीं लगता.
मम्मी: क्यो बेटा?
चिंटू: जब भी सड़क पर कोई लड़की दिखती है पापा अपनी एक आंख बंद कर लेते है.
सास गुस्से से: मैने कितनी बार कहा है कि बहु कि बिंदी लगाकर बाहर जाया करो.
बहु: पर जीन्स टॉप पर बिंदी कौन लगाता है माँ जी?
सास भी बहुत तेज़ थी, तुरन्त नहले पे दहला मारकर बोली- मैंने कब कहा कि जीन्स पर लगा बेटी माथे पर लगा.
सास को बाहर से चिल्लाने की आवाज आई सास बोली: बहु कौन है बाहर
बहु: माँ जी भिखारी था मैंने भगा दिया.
सास गुस्से में: अरे कलमुंही मुझसे बिना पूछे भिखारी को भगा दिया, उसे जल्दी वापस बुला
बहु ने जैसे ही भिखारी को वापस बुलाया वो दौड़ के वापस आया.
सास: सुन रे भिखारी इस घर की मालकिन मैं हूँ.
खबरदार जो फिर से भीख मांगने आया. भाग यहां से
पापा: नालायक तूने मम्मी से ऊंची आवाज में बात की.
बेटा: मुझे पता है कि आपको जलन हो रही है.
पापा: मुझे किस बात की जलन?
बेटा: क्योकि आप ऐसा नही कर सकते.
लड़के के आते ही लडक़ी उसके गले लग गई
लड़का: आज बहुत प्यार आ रहा है मुझपर
लडक़ी: जानू तुम आज मुझसे एक वादा करो
लड़का: कैसा वादा?
लड़की: जो तुम्हारा दिल करे
लड़का: बेबी जो तुम्हारे सामने लाल रंग की कार खड़ी है न
लड़की: हाँ जानू मुझे वो दोगे क्या?
लड़का: मैं तुम्हे उसी लाल रंग की लिपस्टिक दूंगा
विधवा महिला पेंशन का फॉर्म भरने गयी तो अधिकारी बोला: आपके प्रति को मरे कितना समय हुआ?
विधवा बोली: वो तो अभी जिंदा है
अधिकारी: तो फिर फॉर्म भरने क्यो आई?
विधवा: सरकारी काम काज होने में समय तो लगता ही है तब तक तो मर ही जायेंगे.