वर्ल्डकप में ‘भगवा’ जर्सी पहनेगी टीम इंडिया, लोग बोले- मोदी हैं तो मुमकिन है
वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी पहचान टीम की जर्सी का नीला रंग है. इसीलिए टीम को मेन इन ब्लू भी कहा जाता है. लेकिन इस बार के वर्ल्डकप के एक मुकाबले में मेन इन ब्लू नहीं मेन इन ऑरेंज बनके भारतीय क्रिकेटर्स मैदान में उतरेंगे.
मामला ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का रंग इंग्लैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान की जर्सी से मिलता जुलता है. टीवी पर मैच देखते समय एक जैसे कलर की जर्सी वाली टीमों के खिलाड़ियों को पहचानना मुश्किल हो जाता है. इस परेशानी को समझते हुए आईसीसी ने क्रिकेट नियमावली में एक नया नियम जोड़ा है.
इसीलिए इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया को अपनी ‘अल्टरनेट जर्सी’ (वैकल्पिक जर्सी) का उपयोग करना होगा, जो पीछे से नारंगी दिखती है. आगे से वह नीले रंग की ही दिखती है. ओरिजिनल ब्ल्यू की तुलना में इस जर्सी का पिछले हिस्से का रंग नारंगी है.
इस बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की भगवा जर्सी को लेकर लोग फेक भगवा जर्सी की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा है कि मोदी हैं तो मुमकिन है.
https://twitter.com/iamsabirs/status/1133312589838970880
एक और यूजर ने फेक जर्सी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि क्या अमित शाह ने टीम की जर्सी को डिजाइन किया है?
Did Amit Shah design Indian cricket team’s away jersey ? #CWC19 pic.twitter.com/esxhG7qQEl
— CIG (@chandu21) May 25, 2019