फंस गए योगी के विवादित विधायक, कत्ल की साजिश का केस दर्ज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री और अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर चर्चाओं में है। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके पुत्र व भतीजे सहित कुल 18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि बैरिया में 2 दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चाकूबाजी और फायरिंग हुई थी।
सीओ ने बताया कि एक पक्ष की तरफ से 14 और दूसरे पक्ष की तरफ से 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस की मानें को इसमें एक विधायक का नाम भी साजिश में शामिल होने के शक में लिया है। जिसके बाद महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह उनके पुत्र भाई व भतीजे समेत 18 लोगो के खिलाफ साजिश और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।