उत्तर प्रदेश
देवरिया जेल से अपराधी चला रहा फेसबुक, पुलिस भी देख हो गयी हैरान..
देवरिया, । देवरिया जिला कारागार में बंद एक कैदी की फेसबुक की फोटो इन दिनों चर्चा में है। जेल में बंद कैदी ने अपना फोटो फेसबुक पेज पर लोडकर, जल्द बाहर आने की बात कह रहा है। माफिया अतीक अहमद को बरेली जेल शिफ्ट कर जेल प्रशासन अभी राहत की सांस भी नहीं ले पाए थे कि, बंदी ने फेसबुक पर फोटो डालकर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। लिहाजा, इसकी सूचना मिलते ही जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार गांव निवासी विकास यादव बलवा और हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वह जिला कारागार में मोबाइल के सहारे एक फोटो पोस्ट किया है। इसे जिला कारागार का बताया जा रहा है। उसने अपने फेसबुक वॉल पर लोड किया है। इसके साथ जल्दी ही जेल से बाहर निकलने की बात कही है। इसकी भनक मिलते ही पुलिस और जेल प्रशासन सतर्क होकर जांच शुरू कर दी है।