बेरोजगारों की तलाश हुई ख़त्म, 19 दिसंबर को यहां दीजिए इंटरव्यू
युवाओ के नौकरी करने का बड़ा मौका आया है. अगर आपभी जॉब की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। इससे के लिए बस आपकों यह खबर पढऩी है और इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै, बताते चले डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने लेजर साइंस एंड टेक्नॉलजी सेंटर में जूनियर रिसर्च फेलो की भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं. 12 पदों पर ये भर्तियां लेजर, फोटोनिक्स और ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 और 20 दिसंबर को सुबह 9:30 पर डीआरडीओ के ऑफिस में इंटरव्यूके लिए आ सकते हैं. ये इंटरव्यू 11:30 तक चलेगा. चयनित उम्मीदवारों को 3 साल का फेलोशिप ग्रांट किया जाएगा जिसे सरकारी नियमों के मुताबिक आगे बढ़ाया जा सकता है.
पदों का विवरण-
फिजिक्स- 7 पद
योग्यता-
– फिजिक्स जेआरएफ के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास यूजीसी नेट क्वालिफिकेशन के साथ फर्स्ट डिविजन में बेसिक साइंस में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. या ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर फर्स्ट डिविजन के साथ एमई/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
– इलेक्ट्रॉनिक जेआरएफ के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास नेट/गेट क्वालिफिकेशन के साथ बीई/बीटेक में फर्स्ट डिविजन होना चाहिए. या ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर फर्स्ट डिविजन के साथ एमई/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा-
दोनों जेआरएफ के लिए 31 दिसंबर को उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 साल होनी चाहिए. ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.
पे स्केल-
पहले 2 साल के लिए 25,000 रुपए. अगले साल SRF द्वारा अपग्रेड किया जाए तो तीसरे साल 28,000 रुपए
ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी-
खुद से लिखा या टाइप किया हुआ एप्लीकेशन जिसमें नाम, जन्मतिथि, एड्रेस हो. इसके अलावा आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (अगर जरूरी हो), शैक्षणिक सर्टिफिकेट, मार्क्स के परसेंटेज, गेट/ नेट का स्कोर कार्ड अपने साथ जरूर लाएं. सभी डॉक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट भी कर लें. इसके अलावा ओरिजनल सर्टिफिकेट भी साथ लाएं.