पत्नी के जन्मदिन पर पोलार्ड ने दिया ऐसा तोहफा, पूरे स्टेडियम ने बजाई तालियां
बुधवार रात वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए रोमांचक मैच को मुंबई ने 3 विकेट से आपने नाम कर लिया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर बनाया और मुंबई ने ये लक्ष्य मैच की अंतिम गेंद पर हासिल कर एक शानदार जीत दर्ज की.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के नायक रहे मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड. चोटिल रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे पोलार्ड ने इस मैच में 31 गेंद पर 83 रन की धुआंधार पारी खेली. पोलार्ड ने अपनी शानदार पारी के दौरान 3 चौके और 10 छक्के लगाए, उनको ही मैन ऑफ द मैच चुना गया.
खास बात ये है कि पोलार्ड ने ये पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित किया है. जीत के बाद पोलार्ड ने कहा, ‘ सबसे पहले मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं. इस तरह की पारी खेलने और मुझे मजबूती देने के लिए उनकी जरूरत थी. मैं अपनी पत्नी को भी धन्यवाद देता हूं. उनका आज बर्थडे है. मैं इस पारी को उन्हें समर्पित करना चाहता हूं.’