भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर से उतारे गए ‘ब्लैक बॉक्स’ का राज खोल दिया है. चित्रदुर्ग जिले की भाजपा इकाई का कहना है कि ‘ब्लैक बॉक्स’ में कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान और पार्टी लोगो थे जिन्हें रैली के दौरान पीएम मोदी के भाषण के लिए मंच पर लगाना था.
चित्रदुर्ग भाजपा इकाई के अध्यक्ष केएस नवीन ने अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट Deccan Chronicle से बातचीत में कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख दिनेश गुंडु के ट्वीट की निंदा की. नवीन ने कहा कि ये ट्वीट कर्नाटक में कांग्रेस की हताशा को दिखाता है.
A mysterious box was unloaded from PM Modi’s helicopter at Chitradurga yesterday and loaded into a private Innova which quickly sped away. The #ElectionCommission should enquire into what was in the box and to whom the vehicle belonged. @ceo_karnataka pic.twitter.com/iudqT143Bv
— D K Shivakumar, President, KPCC (@KPCCPresident) April 13, 2019
‘ब्लैक बॉक्स’ के बारे में नवीन से कहा, “ये SPG यूनिट का हिस्सा है. इसमें टेलीप्रॉम्पटर और अन्य समान रखे जाते हैं जिन्हें पीएम के भाषण के लिए मंच पर लगाना होता है. ‘ब्लैक बॉक्स’ में टेलीप्रॉम्पटर्स का एक सेट, उनकी केबल्स और पार्टी लोगो थे जिन्हें मंच पर लगाना था.” उन्होंने कहा, “ये ‘ब्लैक बॉक्स’ पीएम के तीन चॉपर्स में से किसी एक में लाया जाता है. SPG अधिकारियों (4 टेक्नीशियन) को इसे 10 मिनट के अंदर स्टेज पर लाना होता है. इस दौरान प्रधानमंत्री मंच पर अपना भाषण शुरू करने से पहले पार्टी के नेताओं और अन्य गणमान्य लोगों से बात कर रहे होते हैं.”
गौरतलब है कि ‘ब्लैक बॉक्स’ का एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में ‘ब्लैक बॉक्स’ को प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतारे जाने के बाद उसे एक प्राइवेट कार के जरिये कहीं ले जाते देखा जा रहा है. वीडियो के सामने के बाद से ही कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग चली रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी इस समय ये सवाल उठा रही है कि इस बॉक्स में क्या था, इसकी जांच होनी चाहिए.