चीन की पब्लिक हुई ऋतिक की दीवानी, जैकी चैन संग यूं दिए पोज, Photos
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन जिनकी फिल्म ‘काबिल’ हाल ही में चीन में रिलीज़ हुई है, उन्हें चीनी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ऐसे में चीन की जमीन पर चीन के प्रशंसकों ने रितिक को एक नया नाम दिया है, ‘दा शुआई’ जिसका मतलब है अकर्मण्य में बेहद खूबसूरत. बताते चले ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ चीन के सिनेमाघरों में रिलीज रिलीज हो गई है. चीन में फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. ऋतिक रोशन ने चीन में शुक्रवार को फिल्म के प्रीमियर पर जैकी चैन से मुलाकात की.
फिल्म इंडस्ट्री के पोपुलर एक्टर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर जैकी चैन संग तस्वीरों को शेयर किया है. ऋतिक रोशन का फैन मोमेंट तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है.
ऋतिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- जैकी चैन से मिलना कई स्तरों पर शानदार रहा. अविश्वसनीय अनुभव. प्रेरित. #kaabilinchina #ilovechina #china @jackiechan
जानकारी के लिए बता दे ऋतिक और जैकी ने साथ में कई पोज दिए. फोटोज में दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली. ऋतिक और जैकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही