जब मैच में अंपायर ने इस खिलाड़ी को दिया 2 बार OUT, फिर भी डेट रहे क्रीज पर, देखें VIDEO
भारत ने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद संतुलित बल्लेबाज़ी की बदौलत आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में दिन की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 166 रनों की बढ़त के साथ मैच में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 151 रन बना लिये थे. पुजारा 40 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर खेल रहे थे. पुजारा और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की.
शनिवार को एडिलेड ओवल में मैच के दौरान मैदानी अंपायर नाइजल लॉन्ग ने एक नहीं, बल्कि दो-दो बार ऐसी गलतियां कीं, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा.
भारत की दूसरी पारी के दौरान अंपायर लॉन्ग ने पुजारा को दो बार आउट दिया. लेकिन, दोनों ही बार DRS ने नाइजल लॉन्ग को गलत साबित करते हुए पुजारा को क्रीज पर बनाए रखा, जिसका फायदा भारत को मिला.
भारत की बल्लेबाजी के दौरान 23.5 ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर अंपायर लॉन्ग ने चेतेश्वर पुजारा को कॉट-बिहाइंड (विकेट के पीछे आउट) दे दिया. लेकिन, पुजारा ने DRS की मदद ली, जिसमें साफ हुआ कि पुजारा के बैट का किनारा नहीं लगा है और मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.
The Aussies thought they had the big wicket of Pujara, but it wasn't to be! #AUSvIND@SpecsaversAU #SpecsaversCricket pic.twitter.com/Z5rSIB4NjW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2018
इसके बाद 39.2 ओवर में नाथन लियोन की ही गेंद पर अंपायर लॉन्ग ने फिर चेतेश्वर पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. पुजारा ने फिर DRS की मदद ली, जिसमें साफ हुआ कि गेंद स्टंप मिस कर रही है और मैदानी अंपायर को दूसरी बार अपना फैसला बदलना पड़ा.
A close call and Pujara survives on review again! #CloseMatters#AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/18rMESseGc
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2018
इस तरह पुजारा दो बार लकी रहे नहीं, तो तस्वीर अलग हो सकती थी. आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 166 रनों की बढ़त बना ली.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 151 रन बना लिये थे. इससे पहले भारत के पहली पारी के 250 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 235 रनों पर आउट हो गई थी.
बताते चले यहां एडिलेड ओवल में तीसरे दिन का खेल वर्षा से प्रभावित रहा लेकिन भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 61 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिये हैं और उसकी कुल बढ़त 166 रन पहुंच गयी है। बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा 40 रन और अजिंक्या रहाणे एक रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर हैं जबकि टीम के अभी सात विकेट सुरक्षित हैं जिससे उसने पहले टेस्ट में आस्ट्रेलियाई टीम पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।
दूसरी पारी में ओपनर लोकेश राहुल ने 44 रन, मुरली विजय ने 18 रन और कप्तान विराट कोहली ने 34 रन बनाये। विराट हालांकि अपनी संक्षिप्त पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया की ज़मीन पर सबसे तेज़ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले और ओवरऑल चौथे भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गये। विराट को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये सीरीज़ से पूर्व मात्र 8 रनों की ज़रूरत थी।
मैच में सुबह का सत्र बारिश से प्रभावित रहा जिसमें भारत ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी को 98.4 ओवर में 235 पर ढेर कर दिया। भारत को आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट हाथ लगे और उसे पहली पारी में 15 रन की बढ़त मिली। लेकिन भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों ने मुश्किल पिच पर संतुलित बल्लेबाज़ी से तीसरे दिन स्टम्प्स तक इस बढ़त को 166 रन तक पहुंचा दिया।