दो बच्चों की मां है ये हॉट एक्ट्रेस, अब पर्दे पर निभाएंगी बेटी का किरदार
बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो अपनी पहली ही फिल्म से या कुछ फिल्में करके इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में सफल हुई है इन अभिनेत्रियों ने अपने किसी कारणवश या फिर शादी करने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया लेकिन इसके बावजूद भी दर्शक इनके फैन बने रहे है।
आज हम एक ऐसी अभिनेत्री की बात कर रहे है जो कि अपनी कुछ ही फिल्मों से फेमस हो गई थी लेकिन इसेक बाद बिजनेसमैन से शादी करके अपना फिल्मी करियर समाप्त कर लिया।बता दें ये हिरोईन कोई और नहीं बल्कि सेलिना जेटली है जी हां सेलिना एक बार फिर से अपने फिल्मी करियर में कमबैक करने जा रही है।
खबर है कि सेलिना “अ ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष: सीजन्स ग्रीटिंग्स” फिल्म से अपना कमबैक करेंगी सिर्फ इतना ही नहीं बता दें ये फिल्म मां-बेटी के रिश्ते पर है। जिसमें एक्ट्रेस सेलिना बेटी का किरदार निभाएंगी।फिल्म में उनकी मां के किरदार में लिलेट दुबे नजर आएंगी।
बताना चाहेंगे सेलिना पूरे 7 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही है जिसपर सेलिना ने कहा- “मैं राम कमल की फिल्म से जुड़कर काफी खुश हूं. किसी क्रिएटिव फिल्मकार के प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहती थीं। जब राम ने मुझे दुबई में इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो मैं काफी प्रभावित हुई।”सेलिना ने कहा- वे लंबे समय से ऐसी स्क्रिप्ट ढूंढ रही थीं, जो उन्हें एक परफॉरमर के तौर पर उत्साहित करे. वे पिछले 18 सालों से एलजीबीटी मूवमेंट से जुड़ी हैं. बकौल, सेलिना, रितुपर्णो हम सबके लिए एक प्रेरणा थीं. मैं एक ऐसी फिल्म से जुड़ी हूं, जो इस मुद्दे पर है।
बता दें इतने समय से सेलिना अपनी गृहस्थी में बिजी थी उन्होनें पीटर हाग से शादी की है जो कि एक मशहुर बिजनेसमैन है इतना ही नहीं सेलिना के तीन बच्चे भी है। सेलिना ने 10 सितंबर को दुबई में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। सेलिना ने अपने बच्चों का नाम आर्थुर और शमशेर रखा था। जन्म के समय से ही शमशेर को हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्या थी, जो समय रहते ठीक नहीं हो सकी। जिसकी वजह से शमशेर ज्यादा वक्त नहीं जी सके।बता दें सेलिना और पीटर के इससे पहले भी दो जुड़वा बच्चे विंस्टन और विराज है।