पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक अक्सर अपने विवादित बयानों और हरकतों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार उन्होंने भारतीय एयर फोर्स An-32 एयरक्राफ्ट के लापता होने पर बेहूदा कमेंट किया है। जिसके कारण सोशल मीडिया में वीना काफी ट्रोल हो रही हैं। उनका यह मजाक लोगों को रास नहीं आया है। बता दें कि सोमवार दोपहर को एयरफोर्स का यह ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट गायब हो गया था जिसमें 13 लोग सवार थे। इस समय भारतीय सेना अपने इस गायब विमान को ढूंढ रही हैं।
#IAF An-32 hasn’t crashed.
Weather is too CLOUDY and Radars can’t detect it, – Military Scientist, PM Shree #NarendraModi 😀@IAF_MCC @narendramodi— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) June 3, 2019
वीना मलिक ने लिखा- #IAF An-32, दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ. मौसम बहुत खराब है और रडार इसका पता नहीं लगा सकते. Military Scientist, पीएम श्री. #NarendraModi 😀@IAF_MCC @नरेंद्र मोदी.” वीना को इस ट्वीट पर ट्रोल किया जा रहा है.
ट्विटर पर लगाई लोगो ने जमकर क्लास
एक यूजर ने लिखा कि यह एक सबसे परफेक्ट उदाहरण है-जिस थाली में खाना उसी में छेद कर देना। वैसे तुम लोगों की औकात यही है।
एक यूजर ने लिखा कि एक फस्ट क्लास होता है एक सेकेंड क्लास और ये तीसरे क्लास में आती है।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि चीप पब्लिसिटी लेना बहुत अच्छे से आता है इन पाकिस्तानियों को। झूठ बोलना ही आता है बस। अब इन लोगों को काम नहीं मिल रहा है तो ऐसे काम कर रहे हैं। इसी सब वकबास की वजह से ही तुम बॉलीवुड से गायब हो।
वीणा मलिक के जवाब में स्वरा भास्कर ने किया था ट्वीट