जब काजल को देख भोजपुरी सुपरस्टार का BP हो गया तेज़, VIDEO हुआ वायरल
लाखो दिलो पर अपनी चाप बना चुके भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘बलम जी लव यू’ जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुक है। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के गाने भी खूब सुने जा रहे हैं।
हाल ही में इस फिल्म का एक नया गाना ‘बीपी बढ़ल बा’ का रिलीज किया गया। रिलीज होते ही ये गाना भोजपुरी दर्शकों की पहली पसंद बन गया। इस गाने को देखने वालों की संख्या अब तक 2,238,978 पहुंच चुकी है। गाने में दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गई है।
हाल ही में रिलीज ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में मसाला, कॉमिडी, ड्रामा, सॉन्ग सबकुछ एंटरटेन्मेंट के लिहाज से भरपूर है। खेसारीलाल की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी को सुनकर आप हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं प्रेमांशु सिंह और प्रोड्यूसर हैं सीमा देवी रूंगटा और को-प्रोड्यूसर हैं आनंद कुमार रूंगटा। इसके अलावा फिल्म में भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव हैं तो फिल्म का हिट होना तो बनता ही है।
यहां देखें गाना