करवा चौथ : बॉलीवुड और TV की इन हॉट एक्ट्रेस का पहला व्रत होगा खास, जानिए किसे
पहला करवा चौथ का व्रत तो हर सुहागन के लिए खास होता है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इस साल कई हीरोइन्स की शादी हुई जो अब अपना पहला करवा चौथ व्रत रखेंगी। इस साल वैसे प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की शादी पक्की होने की खबर आयी तो इस वजह से भी शादी से पहले वाला करवा चौथ व्रत इनके लिए स्पेशल होने वाला है। लेकिन इस साल नेहा धूपिया के लिए तो सेलिब्रेशन ही सेलिब्रेशन है क्योंकि शादी के पहले साल ही वो मां बनने वाली हैं इसके अलावा अनुष्का शर्मा भी पंजाबी फैमिली की बहू बनी हैं, सोनम कपूर, युविका चौधरी, भारती सिंह इन सभी हीरोइन्स के पहला करवा चौथ का व्रत खास होगा तो आइए आपको बताते हैं किस तरह से इस साल इनका पहले करवा चौथ खास होने वाला है।
पहली बार करवा चौथ का व्रत रखना हर सुहागन के लिए खास होता है। अनुष्का शर्मा ने पिछले साल विराट कोहली के साथ शादी के सात फेरे लिए। इटली में इनकी शादी की सारी रस्में हुई और उसके बाद मुम्बई में इन्होंने अपनी शादी की ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी रखी। इस साल अनुष्का शर्मा करवा चौथ का व्रत रखेंगी तो उनके पति विराट उनका खास तोहफा तो जरुर देंगे अब ये तोहफा क्या होगा इसके लिए अनुष्का शर्मा को थोड़ा इंतज़ार जरुर करना पड़ेगा।
सोनम कपूर का पहला करवा चौथ
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का पहला करवा चौथ का व्रत भी स्पेशल होने वाला है। ट्रेडिशनल रीति-रिवाज़ से शादी करने वाली सोनम कपूर अपने पति आनंद अहूजा के लिए इस साल करवा चौथ का व्रत रखेंगी। वैसे ही हर साल करवा चौथ की खास पूजा कपूर फैमिली में होती है जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हीरोइन्स एक साथ पूजा करने के लिए इनके घर आती हैं। तो इस साल तो हर मायने में सोनम कपूर के लिए करवा चौथ का व्रत खास होगा। लेकिन सोनम अपने ससुराल में करवा चौथ की पूजा करेंगी या मुम्बई में अपनी मम्मी के साथ करवा चौथ का व्रत रखेंगी ये देखने के इंतज़ार रहेगा। लेकिन बॉलीवुड की फैशनिस्टा अपने पहले करवा चौथ पर साड़ी पहनेंगी या सूट या लहंगा ये देखने का इंतज़ार तो उनके सभी फैंस को रहेगा।
नेहा धूपिया का पहला करवा चौथ
नेहा धूपिया मां बनने वाली है और ये तो सब जानते हैं कि करवा चौथ के व्रत में सुबह सरगी खाने का बाद आपको सारा दिन बिना पानी पिए और कुछ खाए रहना होता है और रात को चांद देखकर ही व्रत खोलते हैं ऐसे में नेहा धूपिया अपना पहला करवा चौथ कैसे रखेंगी ये तो नहीं पता लेकिन वो करवा चौथ की पूजा जरुर करेंगी। नेहा धूपिया जो भी पहनती है तो फैशन ट्रेंड में आ जाता है। ऐसे में प्रेग्नेंस नेहा धूपिया अपने फर्स्ट करवा चौथ के दिन क्या पहनने वाली है ये तो उनका हर फैन देखना चाहेगा। वैसे प्रेग्नेंसी में भी अपने पति अंगद बेदी के साथ नेहा धूपिया रैम्प पर वॉक कर चुकी हैं।
युविका चौधरी की पहला करवा चौथ
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की शादी अभी हाल ही में हुई है। शादी के बाद दोनों का ये पहला त्योहार होगा। युविका चौधरी अपना पहला करवा चौथ का व्रत जरुर रखेंगी। युविका ने पहले करवा चौथ की शॉपिंग में अपने लिए क्या खरीदा है या फिर वो अपनी शादी का लहंगा ही पहले करवा चौथ पर फिर पहनना चाहेंगी ये तो करवा चौथ के दिन ही सामने आएगा।
भारती सिंह तो शादी के बाद अब अपने पति के साथ काफी खुश हैं। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ सेट हो चुकी हैं। शादी के बाद का पहला करवा चौथ तो इस साल भारती सिंह के लिए भी काफी खास है। वैसे आपको ये भी बता दें कि भारती सिंह ने शादी के बाद अपने फैशन और स्टाइल में काफी बदलाव किया है। वो अपने पति को इम्प्रेस करने के लिए अब और भी स्टाइलिश कपड़े पहनने लगी हैं ऐसे में वो इस साल अपने पहले करवा चौथ पर क्या पहेंगी ये तो नहीं पता लेकिन उनका ये लुक इंडियन ही होगा ये बात जरुर पक्की है।