मनोरंजन
शादी के दूसरी सालगिरह पर लीजा का BOLD लुक वायरल, देखे ये अंदाज
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन अपने बोल्ड लुक लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. लीजा की आज शादी की दूसरी सालगिरह है. वहीं इन दिनों वह अपने परिवार के साथ थाइलैंड घूमने गईं हैं. हाल ही में लीजा ने शादी की दूसरी सालगिरह के खास मौके एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है.
इस तस्वीर में लीजा बीच किनारे पति डिनो लालवानी और बच्चे के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में लीजा पति को किस कर रही हैं. कपल के इस रोमांटिक अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीर शेयर करते लीजा ने कैप्शन दिया है कि दो साल पहले इसी जगह से हमने अपने रिलेशनशिप को हां कहा था और एक नए जीवन की शुरुआत की थी. मुझे पहले से बेहतर बनाने के लिए शुक्रिया.
आपने मुझे वो सब सिखाया जो मुझे सीखने की जरूरत थी. आप एक अच्छे पिता हैं और हमेशा सरप्राइज से भरे हुए हैं.