घर के अंदर सुरंग बना ये बिहारी महिला करती थी ऐसा काम, जानकर दंग रह जाएंगे आप
आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे आपने ये तो कई बार सुना भी होगा कि शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है और इसके ऊपर रोक लगाना बहुत जरुरी है। यही कारण था कि इसपर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने शराब बंदी के कई सारे नियम और कानून बनाए जिसके बाद वहां पर शराब पर पूरी तरह से बंद हो गया लेकिन फिर भी बिहार के बहुत से जिलों में शराब बेची जा रही है। आज जो मामला सामने आया वो इसी से जुड़ा हुआ है।
दरअसल ये मामला बिहार के सलारपुर का है जहां जोरो सारों से बेखौफ शराब का धंधा चलाया जा रहा है। हैरानी तो तब होगी जब आपको पता चलेगा कि ये सलारपुर पंचायत के वार्ड की एक महिला सदस्य पूनम देवी उर्फ़ रेखा देवी का था है के घर छापा मारकर 50 लीटर देशी महुए की शराब बरामद की है। खबरों की माने तो वार्ड की ये सदस्य अपने घर पर शराब का ये काला कारोबार करती थी। रविवार की सुबह जब पुलिस ने इसके घर छापा मारा तो सच्चाई सामने आ गई।
दरअसल इस महिला ने घर के नीचे जमीन में शराब की बहुत बड़ी टंकी बनवा रखी थी, ताकि पुलिस को उसकी इस बारे में पता न चल सके। इस मामले में थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि फरीदपुर बाजार में देशी शराब का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है जांच में ये बात भी सामने आई कि महिला ने कमरे में बहुत सी छोटी-बड़ी प्लास्टिक की पानी की टंकियां भी रखी हुई थी, जिनको सीमेंट से जमा रखा था। छापेमारी में पुलिस को उस महिला के घर से बहुत सी टंकियां और शराब बनाने का सामान भी मिला है। फिल्हाल तो आरोपी ने उस महिला को गिरफतार कर लिया है उनसे पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।