VIDEO : बिग बॉस 12 में हसीना ने किया ऐसा पोल डांस, सलमान भी हो गए हैरान
बिग बॉस 12 में आज रात हॉट नेहा पेंडसे अपने सेक्सी पोल डांस से चार चांद लगाने वाली हैं. नेहा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोल डांस का वीडियो शेयर करती थीं और अब बिग बॉस में आज रात जब उन्हें मौका मिलेगा तो वो अपने हॉट मूव्स से सनसनी मचा देंगी. नेहा का पोल डांस वायरल होता नजर आ रहा है. बताया जाता है कि नेहा जब पॉपुलर टीवी शो ‘मे आई कम इन मैडम’ कर रही थीं तो उनका वजन बढ़ गया था.
https://www.instagram.com/p/BoniAD9FsZi/?utm_source=ig_embed
जिसके बाद उन्हें अपना वजन कम करने की चेतावनी मिली थी तब उन्होंने इसके लिए पोल डांस का ही सहारा लिया था और पोल डांस ने नेहा के लिए फायदेमंद साबित हुआ. वैसे नेहा के फैंस उनके इस पोल डांस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब जाकर खत्म हुआ है. बिग बॉस हाउस के अंदर की एक्सक्लूसिव खबर देने वाले सोशल हैंडल ‘द खबरी’ ने नेहा का हॉट पोल डांस शेयर किया है. आप भी देखिये ये वीडियो.