बहू डिम्पल के लिए मैदान हुआ साफ, चाचा शिवपाल ने वापस लिया अपना उम्मीदवार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की कन्नौज लोकसभा सीट पर उम्मीदवार डिम्पल यादव के खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के उम्मीदवार ने मैदान छोड़ दिया है। लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के नामांकन के आखिरी दिन प्रसपा के उम्मीदवार सुनील कुमार ने नामांकन नहीं किया।
कन्नौज लोकसभा सीट पर प्रसपा ने सुनील कुमार राठौर को अपना उम्मीदवार बनाया था और वह क्षेत्र में प्रचार भी कर रहे थे। जब उनको नामांकन कर प्रत्याशी बनना था, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन उन्होंने नामांकन नहीं किया। सुनील कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पार्टी के प्रमुख नेता शिवपाल यादव के निर्देश पर नामांकन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे किसी अन्य दल के लिए प्रचार नहीं करेंगे।प्रसपा के प्रमुख शिवपाल यादव जैसा कहेंगे, वह वैसा ही करेंगे। वह पार्टी के लिए प्रचार कार्य में जुटेंगे। फिलहाल वह शिवपाल यादव से मिलकर ही आगे के बारे में बता सकते हैं।