पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुक्रवार को संपन्न होने के बाद विभिन्न चैनलों एवं सर्वेक्षण एजेंसियों के एक्जिट पोल में कांग्रेस की राजस्थान में वापसी की संभावना नजर आ रही है जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का पलड़ा भारी प्रतीत हो रहा है लेकिन कांग्रेस इन दोनों राज्यों में भी टक्कर में बनी हुई है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती दिखाई दे रही है वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस, बीजेपी से कहीं बहुत आगे निकलती दिखाई दे रही है।
इधर तेलंगाना में टीआरएस की ही सत्ता बरकरार रहने की उम्मीद नजर आ रही है। आपको बता दें कि वर्तमान में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकारें हैं, और इन तीनों राज्यों में बीजेपी के लिए एक बड़ा खतरा सामने है। मध्य प्रदेश में 15 सालों से कांग्रेस के लिए पड़ा सूखा अब खत्म होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। वहीं राजस्थान में भी बीजेपी के ऊपर खतरा मंडराता नजर आ रहा है।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ की जनता भी रमन सिंह सरकार पर ऐतबार करती नहीं दिखाई दे रही है वहां भी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को काफी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। अगर तेलंगाना की बात करें तो के चंद्रशेखर राव का समय से पहले विधान सभा भंग करने का फैसला सही साबित होता दिख रहा है। मिजोरम की बात करें तो यहां पर अभी मतदान के स्पष्ट आंकड़ें सामने नहीं आ रहे हैं।
मध्य प्रदेश
पोल ऑफ पोल्स: बीजेपी- 106, कांग्रेस- 113, अन्य-10
छत्तीसगढ़
पोल ऑफ पोल्स: बीजेपी- 40, कांग्रेस- 45, अन्य-5
राजस्थान
पोल ऑफ पोल्स: बीजेपी- 75, कांग्रेस- 116,अन्य-8
तेलंगाना
पोल ऑफ पोल्स: टीआरएस- 64, कांग्रेस गठबंधन-43, बीजेपी-4, अन्य-8
मिजोरम
कांग्रेस 111-135, बीजेपी 56-80, अन्य 3- 13
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इसके बाद 28 नवंबर को मध्य प्रदेश में 230 और मिजोरम में 40 सीटों पर मतदान हुए। सबसे आखिर में यानी 7 दिसंबर को राजस्थान की 199 और तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग खत्म हुई। इनके बाद राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो गई है। जनता का फैसला 11 दिसंबर को सबके सामने आ जाएगा।