भजन सम्राट ने बदला अपना लुक, जानिए कितने किये हेयर स्टाइल पर खर्च
-
सलमान के पोलुलर शो बिग बॉस सीजन के घर में आमतौर पर टास्क और झगड़े देखने को मिलते हैं. कभी-कभी ऐसे विषयों पर चर्चा होती है, जिसमें हैरान करने वाली कहानियां सामने आती हैं.
ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी हाल ही में दीपक और अनूप जलोटा के बीच एक टॉपिक पर बातचीत के दौरान सामने आई.
टॉपिक था अनूप जलोटा के सिर के बालों का राज. इस पूरी चर्चा में यह बात निकली कि इन बालों के लिए भजन सम्राट ने 7 लाख रुपये खर्च किए हैं.
-
दरअसल, रोमिल, दीपिक, रोहित और अनूप जलोटा मिलकर बिग बॉस के घर में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान दीपक ठाकुर ने अनूप से उनके बालों को लेकर सवाल किया. दीपक ने पूछा, “आपने सिर पर जो करवाया है वो कैसे हुआ है.” रोहित ने पूछा, आपने सिर पर क्या कराया है?
अनूप जलोटा दोनों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि “मैंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है.”
-
/
अनूप जलोटा बिना किसी झिझक के अपने बालों के बारे में पूरी जानकारी घरवालों को देते हैं. वो बताते हैं कि मैंने तो 100 रुपये एक बाल के हिसाब से कराया है. लेकिन सुना है 50 रुपये एक बाल के हिसाब से हेयर ट्रांसप्लांट होता है.
-
“मेरे सामने के सारे बाल चले गए थे. इसके बाद मैंने बाल हेयर ट्रांसप्लांट करवाए हैं. सामने की तरफ मेरे दाढ़ी के और साइड के बाल निकालकर लगाए गए हैं. यही वजह है कि जहां दाढ़ी के बाल लगे हैं वो सफेद हैं और दूसरे काले. मेरे दाढ़ी के कई बाल सफेद हैं.”
-
ये सुनकर रोहित कहते हैं कि फिर जो बाल निकाले गए हैं वहां कैसे आते हैं. इस पर अनूप जलोटा कहते हैं कि वो तो जड़ से निकल जाते हैं, फिर दोबारा नहीं आते हैं.
-
अनूप जलोटा बालों के बारे में चर्चा करते हुए दीपिक को खासतौर से बताते हैं कि जब बाल लगाए गए तब तो तुम्हारी तरह छोटे-छोटे थे. अब जाकर ऐसे हुए हैं. लेकिन पैसे वसूल हो गए हैं जो बिल लगाए गए वो पूरी तरह बड़े हुए.
-
रोमिल कहते हैं कि अनूप जी आप तो कभी शेव भी नहीं करते हैं. इस पर वो कहते हैं कि नहीं, मैं रोजाना सुबह शेव करता हूं. एक बार दाढ़ी बढ़ाई थी लेकिन घरवालों से डांट पड़ गई तो फिर क्लीन शेव हो गया. घरवाले कहते थे जिस रूप में दर्शकों ने तुम्हें पसंद किया, हमेशा वैसे ही रहो. अनूप जलोटा बताते हैं कि मैं अपने बालों में कलर भी नहीं लगाता. मुझे लगता है कि उम्र छिपाने की जरूरत ही क्या है.