मोदी की रडार थ्योरी पर वायुसेना की मुहर, पढ़िए क्या बोले एयर मार्शल
PM मोदी को लोकसभा चुनाव के दौरान एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की रात आसमान में काफी बादल थे और मौसम खराब हो रहा था. जिसका लोगो ने सोशल मीडिया पर मजाक भी उड़ाया गया था. लेकिन अब रडार वाले बयान पर अब भारतीय वायुसेना के एक शीर्ष अधिकारी का साथ मिला है। वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडिंग इन चीफ रघुनाथ नांबियार ने कहा है कि घने बादलों से रडार के सटीक तरीके से विमानों की पहचान करने में बाधा आती है.
Clouds do prevent radars from detecting accurately: Air Marshal Raghunath Nambiar
Read @ANI story | https://t.co/ginheRoKyS pic.twitter.com/LcW9UpL3u3
— ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडिंग इन चीफ ने एक बड़ा खुसला करते हुए कहा की यह सही है कि रडार से सटीक तरीके से विमानों की पहचान करने में घने बादलों का कुछ प्रभाव पड़ता है. गौरतलब है कि केरल में एक कार्यक्रम में आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी प्रधानमंत्री के बयान का बचाव किया था. आर्मी चीफ रावत ने कहा था,”अलग-अलग तकनीक के साथ कई रडार इस वक्त उपलब्ध हैं. कुछ में बादलों के पार देखने की क्षमता होती है कुछ में नहीं. कुछ रडार बादलों के आर-पार नहीं देख पाते, यह इससे भी तय होता है कि हमारा विमान किस तरह उड़ान भर रहा है. इसलिए कभी रडार सिग्नल कैच करने में कामयाब होता है और कभी नहीं.”