उत्तर प्रदेश
गठबंधन टूटने के बाद, पत्रकारों के बोले अखिलेश- मैं भी साइंस का छात्र रहा हूं

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ईदगाह पर आयोजित नमाज में शामिल होकर लौटते समय मीडिया से बातचीत में बसपा सुप्रीमो मायावती के गठबंधन तोड़ने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन एक प्रयोग था, जो सफल नहीं हुआ।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं साइंस का छात्र रहा हूं। आदरणीय मायावती जी के लिए जो मैने पहले दिन कहा था, उनका सम्मान मेरा सम्मान होगा। वो आज भी कह रहा हूं। अकेले लड़ने का जो संदेश मिला हैं, तो हमने अपने सभी नेताओं से कहा है कि आगे अकेले लड़ने के लिए तैयार रहेंगे।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा अपने दम पर उतरेगी और अकेले ही चुनाव लड़ेंगी। रास्ते अलग अलग हुए हैे, तो अकेले चुनाव लड़ने का फैसला तो लेना ही है। फिलहाल उन्होंने पार्टी के नेताओं से बातचीत की है और आगे की तैयारी करने को कहा है।