विवेक के भद्दे मजाक पर भड़के अभिषेक, बीच में आईं ऐश्वर्या, ऐसे शांत किया गुस्सा
पिछले दिनों विवेक ओबेरॉय द्वारा शेयर किये गए meme ने खूब तहलका मचाया. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी ने विवेक पर जम कर गुस्सा बरसाया. जाहिर है, अगर आम जनता में विवेक के इस meme का इतना गुस्सा है तो खुद ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान तो इसपर आग बबूला हो रहे होंगे. ऐसी ही एक खबर सामने आई है, कहा जा रहा है कि इस meme को लेकर अभिषेक का गुस्सा सांतवें आसमान पर था.
दरअसल, जब विवेक ने यह ट्वीट किया था तब ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ कांन्स फिल्म फेस्टिवल में थी और जब उन्हें विवेक के इस ट्वीट के बारे मे पता चला तो वो बहुत दुखी हुईं लेकिन, वो जानती थीं कि अभिषेक इसे लेकर शांत नहीं रहने वाले. ऐसे में उन्होंने अभिषेक से बात की और उनके गुस्से को शांत किया.
बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों की नाराज़गी देखने के बाद विवेक ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. विवेक ने दूसरा ट्वीट करते हुए यह भी लिखा कि अगर उनके द्वारा शेयर किये गए meme से अगर एक भी महिला अपमानित महसूस करती है तो वो इस meme को डिलीट करना पसंद करेंगे. विवेक की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 24 मई 2019 को रिलीज़ होगी.