इस नन्हे चैंपियन के जन्म से दोनों हाथ नहीं, फिर भी तैराकी में इनका कोई जवाब नहीं
कुछ बाते अक्सर सोचने पर मजबूर कर देती है. क्या ऐसा भी हो सता है आज की दुनिया में अभीकुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सा होता है. मगर जब सामने आती है तो होश तक उड़ जाते है. ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.
आज हम बताते जा रहे एक नन्हे चैंपियन के बारे में जिसकी उम्र सिर्फ 8 साल है. बताते चले ये एक ऐसा देश, जिसकी जनसंख्या सिर्फ 50 लाख के करीब की है- बॉस्निया एंड हर्जोगोविना। इस देश का 8 साल का एक नन्हे चैंपियन है । इसका नाम- इस्माइल जुल्फिक। मेहनत रंग लाई तो इस छोटे से देश के छोटे बच्चे की कहानी पूरी दुनिया जानेगी। इस्माइल स्विमर हैं और ओलिंपिक की तैयारी कर रहे हैं। इस्माइल बड़ा खास बच्चा है। जन्म से ही उसके दोनों हाथ नहीं हैं, चलने में भी एक पैर कुछ दिक्कत करता है।
जानिए पूरा मामला
अपने जीवन की छोटी-छोटी दिक्कतें भी हमें कई बार हमें इतना परेशान कर देती हैं कि हमें समझ नहीं आता कि अब क्या करना चाहिए। कई लोग अपना जीवन तक समाप्त करने जैसा निर्णय ले लेते हैं। लेकिन असल में यह एक कायरता भरा निर्णय होता है। उस समय हमें ऐसे लोगों के बारे में सोचना चाहिए जो अपनी किस्मत से लड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस्माइल भी एक ऐसा उदाहरण है।
एक ओलंपिक पूल को आराम से पार कर लेता है इस्माइल
