आज हम एक ऐसी अभिनेत्री की बात कर रहें हैं जो समय बीतने के साथ और खूबसूरत दिखने लगीं है। इस अभिनेत्री का नाम अर्चना शास्त्री है। अर्चना ने बहुत कम उम्र से ही फिल्म में कम करना शुरू करदिया था. इनकी डेब्यू फिल्म ही काफी सुपरहिट साबित हुई थी.
आत साल 2004 में आई तेलुगू फिल्म तपना से की थी। अर्चना ज्यादातर साउथ इंडियन फिल्म में में नज़र आती है। इस अभिनेत्री ने कई टीवी शो भी किए है।
आज दक्षिण फिल्में देखने वाले कई लोग इनके दीवाने हैं। वैसे आपके जानकारी के लिए बता दें की साउथ की ये खूबसूरत अभिनेत्री जितना हॉट दिखती हैं उतनी ही टैलेंटेड-स्मार्ट और एजुकेटेड भी हैं।