जरा हट के
10 रुपल्ली में इनके 20 मिनट आपके, मजे से बहलाइए दिल
जिंदगी में अकेलापन किसी को भी सता सकता है. जरुरी है कि कोई आपके साथ समय बिताना वाला हो ताकि कभी अपने आप को अकेला महसूस न कर सके. अब सोचिए अगर ऐसा हो जाए की जब आप खालीपन महसूस कर रहे और आपको किराए पर गर्लफ्रेंड मिल जाए तो.. आप सोच रहे होंगे, क्या मजाक है यार, ऐसा थोड़ी न होता है.. लेकिन अब ऐसा होगा.
दुनिया में एक जगह ऐसी जहा पर आप केवल 10 रुपये देकर खूबसूरत मॉडल्स को अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते हैं. यह चीन के गुआंडोंग प्रांत में एक ऐसा विशेष किस्म का स्टोर है जहां पर खूबसूरत मॉडल्स विशेष पोडियम में खड़ी रहती हैं.
द वाइटेलिटी सिटी इन ह्यूआन सिटी नाम के इस स्टोर में कोई भी व्यक्ति केवल 10 रुपए देकर अपनी पसंद की लड़की के साथ 20 मिनट का टाइम बिता सकता है यदि 20 मिनट से ज्यादा कोई टाइम बिताता है तो उनके लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे.