पति ने बांधे पत्नी के हाथ-पैर, चाचा से बोला- जीभर खेलो इसके जिस्म से
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। यहां के सजेती थानाक्षेत्र के एक गांव में युवती से दहेज लोभियों ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। पति ने पहले अपने फौजी चाचा से दुष्कर्म करवाया।
पड़ोसी जनपद फतेहपुर के एक थाना क्षेत्र की युवती ने बताया कि 19 फरवरी 2015 को उसका विवाह सजेती कस्बे के एक गांव निवासी दिलीप कुमार से हुआ था। शादी में पिता ने नगदी व जेवर दिए थे।
आरोप है कि पति और ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये और मांग रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। हद तो तब हो गई जब उसके पति ने ही अपने चाचा से उसका रेप करा दिया। इसके बाद गर्भवती होने की दशा में दोस्त से मिलकर दुष्कर्म करवाया।
पीड़िता थाने में चक्कर लगाती रही, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को सजेती थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।