हार्दिक से शादी की खबरों पर भड़कीं ये हिरोइन, वायरल वीडियो देख गुस्सा सातवें आसमान पर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम अबतक कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है. इनमें से एक नाम एली अवराम का भी है. शायद यही वजह है कि एक यूट्यूब चैनल ने हार्दिक और एली की शादी को लेकर क्राउड रिएक्शन लिया है. इस वीडियो में लोग हार्दिक और एली को विश्व कप 2019 के बाद शादी करने की सलाह दे रहे हैं जबकि कुछ लोग एली अवराम को बुरा-भला भी बोल रहे हैं.
Don’t Get Married Before The World Cup- Fans To Hardik Pandya @hardikpandya7 @ElliAvrRam @GlosFans https://t.co/fO0wStoDKv
— nnis (@nnis_sports) February 14, 2019
इसी वीडियो को देखकर एली अवराम काफी गुस्से में है और उन्होंने अपना यह गुस्सा ट्विटर पर भी जाहिर किया है.
For Gods sake whoever have created this false article should be ashamed!!! Whatever it was, it ended a long time back!!! Kindly understand this and move on in life. I’m here for my work and not for disrespectful publicity like this. Thank you 🙏 https://t.co/FvtwqSithP
— Elli AvrRam (@ElliAvrRam) February 14, 2019
एली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘जिसने भी यह गलत वीडियो बनाया है उसे शर्म आनी चाहिए !!! जो कुछ भी था, यह बहुत पहले समाप्त हो गया !!! कृपया इसे समझें और जीवन में आगे बढ़ें, मैं अपने काम के लिए यहां हूं और इस तरह के अपमानजनक प्रचार के लिए नहीं, धन्यवाद”
वैसे एली अवराम और हार्दिक पांड्या की नजदीकियां दुनिया ने कई बार देखी भी हैं. 27 दिसंबर 2017 को हार्दिक के बड़े भाई क्रुनाल की शादी हुई थी और इसी शादी में हार्दिक के साथ कई तस्वीरों में बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम देखी गई थी. शादी में उनको देख ऐसा लग रहा था, कि जैसे एली अवराम पांड्या परिवार की ही सदस्य हों.