सेहत
हफ्ते के सातों दिन पियो बियर, पीने से होते हैं ये 7 बड़े फायदे
नशीले पदार्थो को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है लेकिन बियर पिने से आपकी सेहत का हानि नहीं होंगी। बियर में एल्कोहॉल की मात्रा कम होती है। बियर का उपयोग सही तरिके से किया जाये तो बेयर एक दवाई की तरह काम करती है। इस में मैग्नीशियम, सेलेनियम और पोटेशियम आदि तत्व मौजूद होते है। जौ, गेंहू, चावल आदि से बेयर को बनाया जाता है।
-
बियर से हार्ट की समस्याएं दूर होती है। हफ्ते में एक या दो पेग ही पीना चाहिए।
-
बियर पीने से किडनी स्टोन होने से बच सकते है।
-
बियर आपके पेट साफ़ करके पाचन क्रिया ठीक रखती है।
-
बियर से विटामिन बी कॉप्लेक्स के सारे गुण मिलते है।
-
बियर आपकी शरीर की हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है।
-
बियर पिने से मानसिक तनाव काम होता है।
-
बेयर सेवन करने से शरीर में ब्लड काउंट नहीं होता है।