सैमसंग की ब्रांड एम्बेसडर और यूज कर रहीं iPhone, ठुका करोड़ों का केस
रूस में सैमसंग की ब्रांड एम्बेसडर सेनिया सोबचाक को आईफोन का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया है. सेनिया एक टीवी इंटरव्यू के दौरान आईफोन का यूज़ कर रही थीं. उन्होंने उसे कागज से छुपाने की पूरी कोशिश की, मगर कैमरे की नज़र से बच न सकीं.
सेनिया रूस में सैमसंग का प्रचार करती हैं और रूस की बड़ी हस्तियों में उनकी गिनती होती है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सेनिया आईफोन का इस्तेमाल करती पकड़ी गई हैं. ये उनका पर्सनल फ़ोन है और सैमसंग कंपनी की ओर से मिले फ़ोन की बजाय वो आईफोन को ज़्यादा पसंद करती हैं.
अब सैमसंग कंपनी के लिए बड़ी शर्मनाक बात होगी उसका ही ब्रैंड एम्बेसडर दूसरी कंपनी का फ़ोन यूज़ कर रहा है. ऐसे में भला कंपनी ग्राहकों का विश्वास कैसे जीत पाएगी. इसीलिए मामला सामने आने के बाद सैमसंग ने अपनी ब्रांड एम्बेसडर पर 108 मिलियन रुबल्स यानी तकरीबन 1.6 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये) का मुकदमा कर दिया है.
बता दें कि 36 साल की सेनिया इस साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ़ चुनाव भी लड़ चुकी हैं. वो रूस के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं.