सारा खान को कट्टरपंथियों ने दी बुर्का पहनने की नसीहत, जो जवाब मिला वो बवाल मचाने वाला है
सोशल मीडिया पर सारा खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देख कर ट्रोलर्स से सारा को बुर्का पहनने की नसीहत दे डाली उसके बाद सारा ने इनको ऐसा जवाब दिया की इनकी बोलती बंद हो गयी,अगर हर लड़की और महिला ऐसे ही खुल कर बोले तो इन कट्टरपंथियों की छुट्टी हो जाये।
https://www.instagram.com/p/BqZQjgchdiJ
दरअसल सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने एक गाने का म्यूजिक विडियो पोस्ट किया है।जिसको देख कर लोगो ने इनको बुर्का पहनने की सलाह दे डाली जिस पर सारा भड़क पड़ी और इन्होने कहा की ‘मुसलमान कम्यूनिटी में यह कहा जाता है कि लड़कियों को परदा करना चाहिए, बुर्का पहनना चाहिए, मैं पूछती हूं मुसलमान यह क्यों नहीं कहते कि लड़कों को परदा कर लेना चाहिए !
आगे सारा ने कहा की मैं खुद मुसलमान हूं और मुझे उन लोगों से यह शिकायत है, जो लोग हम लड़कियों को बुर्का पहनाने के लिए खड़े हैं। अरे शर्म करो बुर्का पहनाने वालों, तुम हमें उस नजर से क्यों देखते हो, खुद करो परदा, हम क्यों पहने बुर्का, क्यों करें परदा, हम महिलाओं की इज्जत तो सबसे ज्यादा करनी चाहिए, हम मर्दों को पैदा ही न करते तो मर्द आते कहां से।’