साक्षी महाराज ने पीएम को बताया ‘भारत का भाग्य विधाता’, राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान
सियासत के गलियारे में साक्षी महाराज का नाम आते ही उनके बयानों की चर्चा होना कोई नई बात नहीं है। सांसद साक्षी अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कई बार अपने बयानों से सियासी घमासान मचा चुके सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है। अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अयोध्या में अब जल्द राम मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर निर्माण में देरी पर कहा कि अगर अभी मंदिर नहीं बना तो फिर कभी नहीं बन पाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 22 लाख रुपये से नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण करते हुए सांसद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि अब कस्बा स्वच्छ हो सकेगा। नगर पंचायत ने महिलाओं के लिए अलग से पिंक शौचालय का निर्माण किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के भाग्य विधाता हैं।उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए घर तक गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। राम मंदिर निर्माण पर कहा कि वह अब एक कदम पीछे नहीं हटेंगे। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने सांसद का हार पहनाकर स्वागत किया।